मिशन 2019 को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा अब योगी की…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी में हुए उप-चुनाव में मिली बड़ी जीत ने समाजवादी पार्टी में नई जान फूंक दी है। जीत का नया फॉर्मूला मिलने के बाद से अखिलेश अब इस गति को और तेज करना चाहते हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि अब योगी की घमंड वाली भाषा बदल जायेगी।

गोरखपुर-फूलपुर में किला जीतने के बाद अखिलेश ने बुधवार ‘बुआ’ मायावती से मिलने उनके आवास पहुंचे थे और अब गुरुवार को अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे।

पढ़िए- अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मायावती ने शुरू किया मिशन-2019, यहाँ करेंगी रैली

इस दौरान अखिलेश ने कहा कि ये जीत जनता के सहयोग से मिली है औऱ नौजवानों ने ये जीत दिलाई है। जनता ने बहुत मतदान किया। तमाम लोग तमाम तरह से हमें घेरना चाहते थे, लेकिन हमारे दोनों उम्मीदवारों ने बेहतरीन जीत हासिल की है। इस जीत में बड़ा राजनीतिक संदेश है।

पढ़िए- PIXअखिलेश यादव का 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, मायावती को कहा…

अखिलेश ने आगे कहा है कि पिता अपने आप को बेटे में देखता है। कभी-कभी जो काम पिता नहीं कर पाता, वो सोचता है कि ये मेरा बेटा कर देगा। अपने विजयी उम्मीदवारों की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर से विजयी प्रत्याशी प्रवीन निषाद पर उन्होंने कहा कि ये इंजीनियर हैं वो भी मैकेनिकल वाले।

पढ़िए- शिवपाल ने सपा की जीत और नरेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सपा…और यही काम होता तो अखिलेश…

ये नटबोल्ट ठीक करने वाले इंजीनियर है। ये नौजवान हैं। ये सदन में जाएंगे और गोरखपुर की आवाज वहां रखेंगे। पिस्टन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवीन ने पिस्टन के ऊपर-नीचे चलने वाले मोमेंट को पहिये में बदल दिया।

पढ़िए- फूलपुर में शिकस्त: इस तरह से बीजेपी बढ़ती गयी हार की तरफ, पढ़िए मिनट-टू-मिनट रिपोर्ट

योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि किसान इंतजार करते रहे कि कर्ज माफ होगा, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ। माताओं ने अपने बच्चे खो दिए क्योंकि उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली। इसमें भी राजनीति की गई। अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। पांच बजटों में कुछ नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश के दो बजटों में भी कुछ नहीं मिला। हमारे दोनों सांसद यहां की आवाज उठाएंगे।

मायावती से मुलाकात पर अखिलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोग सबका सम्मान करते हैं। राजनीति में पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ£ÓÑÇÓññ Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñªÓÑüÓñùÓñ¿ÓÑÇ, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©Óñ¥Óñª ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñª Óñ©ÓÑç ÓñªÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥

Related News