BREAKING: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मुलायम सिंह यादव को ट्वीटर पर किया ब्लॉक !

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। लखनऊ विश्वविद्यालय के टॉपर, गोल्ड मेडलिस्ट और वर्तमान में शकुंतला यूनिवर्सिटी के शोध छात्र मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शोध छात्र मुलायम सिंह यादव ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार से सवाल पूछे थे।

बताया जा रहा है कि आये-दिन पूछे जा रहे सवालों को लेकर ही डिप्टी सीएम द्वारा इस तरह की कार्रवाई की गयी है। ट्वीटर पर ब्लॉक किये जाने के बाद शोध छात्र मुलायम सिंह को उस अधिकार से महरूम कर दिया है जिसका दावा सबसे अधिक भाजपा सरकारें करती आयीं हैं।

पढ़िए- सीएम योगी की सीट गोरखपुर और डिप्टी सीएम की सीट फूलपुर में करारी हार की ओर बढ़ रही भाजपा, सपा खेमे में उत्साह

डिप्टी सीएम ने किया Block

पढ़िए- जीत से उत्साहित हो अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा हमारा…

सपा संरक्षक मुलायम सिंंह यादव के साथ

पढ़िए- नेताजी के समधी ने रामगोपाल यादव पर लगाए गंभीर आरोप, गर्मायी सियासत

 

अखिलेश यादव के आवास पर

पढ़िए- मिशन 2019 को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा अब योगी की…

पूर्व सीएम ने अखिलेश यादव ने किया था सम्मानित

पढ़िए- शिवपाल ने सपा की जीत और नरेश को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सपा…और यही काम होता तो अखिलेश…

हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अब सोशल-मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये उठता है कि अब सरकार तक अपनी पीड़ा कोई कैसे पहुंचाएगा। जब डिप्टी सीएम ही उनकी सुनने को तैयार नहीं है तो शासन-प्रशासन और अधिकारी उसकी क्या सुनेंगे।

सांसद हुकुम सिंह को भी दिया था करारा जवाब

शोध छात्र मुलायम सिंह यादव ने इससे पहले BJP के सांसद हुकुम सिंह के खिलाफ भी कैराना प्लान मुद्दे पर भी उन की पोल खोल चुके है। कैराना मुद्दे को लेकर चर्चा में आए सांसद हुकुम सिंह को भी खुली बहस की चुनौती दे डाली थी। फिर जवाबी कार्य करते हुए हुकुम सिंह ने भी मुलायम सिंह को जवाब देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी

 

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ£ÓÑÇÓññ Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñªÓÑüÓñùÓñ¿ÓÑÇ, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©Óñ¥Óñª ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ¬Óñª Óñ©ÓÑç ÓñªÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥

Related News