लखनऊ।। वैसे तो बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन एक त्यौहार के रूप में मनाया
जाता है और इस दिन बहुजन समाज और उनके समर्थक तरह-तरह के कार्यक्रमों का
आयोजन करते आये हैं। लेकिन इस बार मायावती 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर
बड़ा सियासती संदेश देने की तैयारी में हैं।
www.upkiran.org
पार्टी का मानना है कि निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं में वर्ष 2019
के लिए जोश बरकरार रखना है और बाकी लोगों को जोड़ने के लिए उनको नयी रणनीति बतानी है।
बाबा साहब के संविधान को लेकर मायावती ने दिया ये बड़ा बयान, BJP पर लगाए आरोप
बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन लखनऊ में जन-कल्याणकारी दिवस के तौर पर
मनाया जायेगा। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पार्टी कार्यालय में अपनी
किताब ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ के 14वें अंक
का विमोचन भी करेंगी और पार्टी का वार्षिक कैलेंडर भी जारी करेंगी।
मायावती ने लिया बड़ा फैसला, सांसद के बेटे को पार्टी से निकाला
कार्यक्रम के बाद बसपा प्रमुख प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बात मीडिया के सामने
रखेंगी। मायावती जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, उसका प्रसारण सभी जिलों में होने वाले
कार्यक्रमों में किया जायेगा। इसके जरिये वह लंबे समय बाद प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं
के बीच होंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार वह कार्यकर्ताओं को संदेश देने के साथ तमाम
राजनीतिक मसलों पर भी राय रखेंगी। खासतौर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के
संबंध में वह जरूरी दिशा-निर्देश देंगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह अगले लोकसभा
चुनाव की तैयारियों और गठबंधन के मुद्दे पर भी अपना रुख साफ करेंगी।
मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा वोट हमारा, राज तुम…
लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में जन्मदिन समारोह होंगे। पार्टी ने
तय किया है कि बहनजी के जन्मदिन पर हर जिला मुख्यालय पर बड़ा आयोजन
हो। यूपी के हर जिला मुख्यालय पर हजारों वर्करों के बीच केक काटना तय किया गया है।
बाबा साहब के परिनिर्वाण की छुट्टी रद्द करने पर लोगों में आक्रोश, माया आज करेंगी ये काम
सभी 75 जिलों में कार्यक्रम होंगे और कार्यकर्ता केक काटेंगे। उसमें सभी विधानसभा क्षेत्र
से कम से कम पांच पांच हजार वर्कर शिरकत करें। ऐसे में हर जिले में जन्मदिन पर 25 से
35 हजार तक वर्कर एकजुट हो जाएंगे। जिसमे मौजूदा राजनीतिक हालात और बीएसपी
की नीतियों की जानकारी दी जायेगी। उसके बाद गरीबों को भोजन, कंबल, और मिठाई
वितरण के साथ तोहफे भी दिए जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो गठबंधन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं।
_2140722144_100x75.jpg)
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)