Bulldozer On Madrassa: 35 मिनट में जमींदोज हो गया अवैध मदरसा, बनाया गया था चारागाह की जमीन पर

img

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अवैध बिल्डिंग पर योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन (Bulldozer On Madrassa) एक बार फिर से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक मदरसे को ढहा दिया गया। ये मदरसा करीब चार साल से सुल्तानपुर- रायबरेली राजमार्ग के किनारे गूजरटोला गांव के पास चारागाह की बेशकीमती जमीन पर खड़ा था। अब तहसीलदार कोर्ट से बेदखली के बाद सोमवार की सुबह इस पर बुलडोजर चला दिया गया। चार कमरों के इस मदरसा को पुलिस पीएसी के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ढहा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गूजर टोला ग्राम पंचायत अंतर्गत सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग के बाई तरफ चारागाह की बेशकीमती जमीन पर गांव के ही रहने वाले हसन पुत्र सुल्तान ने मदरसा बनवा लिया था। (Bulldozer On Madrassa)  4 कमरों और बरामदे के इस भवन में बीते 2 साल पहले तक मदरसा का संचालन होता रहा था। भूखंड से थोड़ी दूर पर एक सरकारी हैंडपंप भी लगा हुआ था। दरअसल मदरसे के बहाने पूरे भूखंड पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। ये जमीन हाईवे से सटी होने की वजह से करोड़ों की बताई जा रही है।

इस मामले में लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार कोर्ट में बेदखली की कार्यवाही चल रही थी और तहसीलदार कोर्ट से बेदखली का आदेश पारित हो जाने पर सोमवार यानी एसडीएम गौरीगंज राकेश कुमार की अगुवाई में सुबह साढ़े पांच बजे टीम मदरसा गिराने के लिए मौके पर पहुंच गई। मदरसा गिराने पहुंची टीम में गौरीगंज एसडीएम के साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सचिन यादव, गौरीगंज, जामो, मुंशीगंज, महिला थाना और जायस थाने की पुलिस के साथ ही डेढ़ कंपनी पीएसी बल भी मौजूद था । साढ़े पांच बजे से छह बजकर पांच मिनट तक चले बुलडोजर ने 35 मिनट में मदरसा को जमींदोज कर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया। किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति न बने इसलिए मौके पर पुलिस तैनात की गई है।(Bulldozer On Madrassa)

Rituals and Rituals: यहां दीवार में छेद कर निकाली जाती है लाश, ताकि घर वापस न आये आत्मा

Sonali Phogat Case: सीबीआई जांच करेगी सोनाली फोगाट केस की, गोवा सीएम बोले- गृह मंत्री से करुंगा सिफारिश

Related News