नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर नौकरी के लिए आवदेन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी 23 नवंबर से शुरू की जाएगी। (Bumper Recruitment In ITBP for 10th Pass Youths)
इसके अलावा अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अपना फार्म भर सकते हैं। साथ ही इस लिंक ITBP Constable Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (ITBP Recruitment 2022) को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईटीबीपी के कुल 287 पदों को भरा जाएगा। (Bumper Recruitment In ITBP for 10th Pass Youths)
ITBP Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 23 नवंबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 22 दिसंबर
रिक्ति विवरण
कांस्टेबल (दर्जी): 18 पद
कांस्टेबल (माली): 16 पद
कांस्टेबल (मोची): 31 पद
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी): 78 पद
कांस्टेबल (धोबी): 89 पद
कांस्टेबल (नाई): 55 पद (Bumper Recruitment In ITBP for 10th Pass Youths)
योग्यता
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। (Bumper Recruitment In ITBP for 10th Pass Youths)
आयु सीमा
कांस्टेबल (दर्जी, माली और मोची): 18 से 23 वर्ष
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी, धोबी और नाई): 18 से 25 वर्ष.
आवेदन शुल्क
इच्छुक अभ्यर्थितों से आवेदन शुल्क के तौर पर ₹100/- रुपये लिया जायेगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डिटेल मेडिकल टेस्ट/ रिव्यू मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। (Bumper Recruitment In ITBP for 10th Pass Youths)
--Advertisement--