Bundelkhand Expressway Update: पहली ही बारिश में धंसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, बना दुर्घटनाग्रस्त एक्सप्रेसवे, 5 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

img

Bundelkhand Expressway Update . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस का चार दिन पहले उद्घाटन किया था, उसकी पोल पहली ही बारिश में खुल गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे की सड़क के पहली बारिश में ही धंसने में उसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव से पूरे देश को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात दी थी। शुभारंभ के पहले हफ्ते में ही एक्सप्रेसवे पर करीब दो फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में बुधवार को एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन मौके पर पहुँच गई है। इस घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में जांच के आदेश दे दिए हैं। (Bundelkhand Expressway Update)

वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग एक्‍सप्रेस वे की गुणवत्‍ता पर भी सवाल उठाने लगे हैं। ये घटना जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास घटी। मालूम हो कि बीते 5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे पर 4 मौतें भी हो चुकी हैं। वहीं बुधवार रात एक कार और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। (Bundelkhand Expressway Update)

सड़क धंसने का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । इसके बाद यूपीडा के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और जालौन के जिलाधिकारी ने यूपीडा के अधिकारियों को जानकारी देते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं। अब लोग कह रहे है कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इस घटना से एक्सप्रेस-वे में मानक विहीन व घटिया क्वालिटी के सामान का प्रयोग किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही है। (Bundelkhand Expressway Update)

 

गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे मात्र 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, कार्यदायी संस्था ने समय से पहले काम पूरा करके सरकार के लगभग 1132 करोड़ भी बचाए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी खुद इस एक्सप्रेस वे की मॉनिटरिंग कर रहे थे लेकिन बीती रात बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सड़क धंस जाने के बाद अधिकारीयों के हाथ पाँव फूल गए हैं। (Bundelkhand Expressway Update)

BANDA : गौ रक्षा समिति तस्करी के लिए जा रहें बैल पकड़े, पदाधिकारी ने दी थी सूचना

गोरखपुर में हुई तेज़ बारिश, सूखे और गर्मी से राहत मिलने पर लोगों के चेहरे पर आई खुशी

Government of India Pollution : भारत खरीदेगा 50,000 इलेक्ट्रिक बसें, पॉल्यूशन कम करने की कोशिश पर जोर

Related News