img

Calcium For Bones : हालही में देखा गया है की ज्यादातर लोगो में कैल्शियम की कमी के कारण बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों में कैल्शियम की कमी होने लगती है। जिसकी वजह से लोग ज्वॉइंट पेन की शिकायत करने लगते हैं। अगर आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो आपको बतादे की आप इस सामंस्या से निजात पाने के लिए मखाने का रायता अपनी डाइट में शामिल कर लीजिए। (Calcium For Bones)

जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है ये टेस्टी रायता (Calcium For Bones) 

बताते चलें की, मखाने में मौजूद प्रोटीन लंबे समय तक पेट भरा हुआ रखता है जिससे व्यक्ति ओवरईटिंग से बच जाता है और उसका वजन नहीं बढ़ता है। आपने आज तक खीरा, बूंदी से बने कई तरह के रायतों का स्वाद चखा होगा। लेकिन मखाने का रायता न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है। तो आइए देर किस बात की जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है ये टेस्टी रायता। (Calcium For Bones)

मखाने का रायता बनाने के लिए सामग्री- (Calcium For Bones) 

-दही- 1 कप

-मखाने- 2 कप

-रायता मसाला- 1 टी स्पून

-लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार

-चाट मसाला- 1/2 टी स्पून

-गरम मसाला- 1/4 टी स्पून

-देसी घी- 1 टी स्पून

-हरा धनिया कटा- 1 टेबलस्पून

-नमक- स्वादानुसार

मखाने का रायता बनाने की विधि- (Calcium For Bones)

मखाने का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करके उसमें मखाने भून लें। मखाने जब हल्के सुनहरे रंग के हो जाए तो गैस बंद करके मखानों को एक प्लेट में ठंडा होने के लिए रख दें। मखाने के ठंडा होने पर उन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। अब एक बर्तन में दही अच्छी तरह से फेंट लें। (Calcium For Bones)

दही फेंटने के बाद उसमें रायता मसाला, चाट मसाला, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब दही के इस मिश्रण में दरदरे पिसे हुए मखाने डालकर मिला दें। रायता अगर आपको गाढ़ा लग रहा हो तो आवश्कता अनुसार उसमें पानी डालकर उसे थोड़ा पतला रखें। आपका टेस्टी मखाना का रायता बनकर तैयार है। आप इसे सर्व करने से पहले धनिया पत्ती डालकर गार्निश कर लें। (Calcium For Bones)

सावधान! दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मौतों में आंकड़ों में भी इजाफा

पूर्व मंत्री मिर्ची बाबा रेप केस में हुआ गिरफ्तार, ग्वालियर के होटल में छिपा था

Share Market : मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद, बीएसई, एनएसई में आज नहीं होगा कोई कारोबार

 

--Advertisement--