img

ओडिशा के खुर्दा में एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ (तोड़फोड़) के आरोप में एक भाजपा उम्मीदवार को अरेस्ट किया गया है। कथित तौर पर ईवीएम में खराबी के चलते उनको और लोगों को वोट डालने के लिए काफी देर तक लाइन में इंतजार करना पड़ा था।

चिलिका से भाजपा विधायक प्रशांत जगदेव को इस बार खुर्दा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। ये वारदात शनिवार को बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र के बोलागाड़ा ब्लॉक के कौनरीपटना में बूथ 114 पर हुई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विधायक अपनी पत्नी के साथ बूथ पर गए, मगर ईवीएम खराब होने की वजह से उन्हें मत डालने के लिए थोड़ी देर खड़ा रहना पड़ा. अफसरों ने कहा कि उनके और पीठासीन कर्मचारियों के बीच नोकझोक होने लगी. इसी बीच उन्होंने ईवीएम को मेज से खींच लिया, और वो गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।

मामले में पुलिस अफसर ने कहा कि विधायक को पीठासीन अधिकारी की शिकायत के आधार पर अरेस्ट किया गया है. एसपी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के साथ साथ विधायक पर IPC की अलग अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने प्रशांत जगदेव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और फिलहाल वो खुर्दा की हवालात में बंद हैं।

--Advertisement--