फर्जी एनकाउंटर के आरोप में फंसी UP पुलिस, 2 दरोगा सहित 8 पुलिस अफसरों पर केस दर्ज

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के जिला गाजियाबाद में एक बार फिर पुलिस की वर्दी पर दाग लग गया। दरअसल, साहिबाबाद थाने के 2 दरोगा (पुलिस अफसर) सहित 8 पुलिसकर्मियों पर फेक एनकाउंटर के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। अदालत के आदेश पर साहिबाबाद पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, बीते साल चार सितंबर को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया गया था। उसका एक साथी भागने में सफल हो गया था। इस मुठभेड़ पर पीड़ित के घरवालों ने प्रश्न खड़े किए थे। मामला अदालत तक जा पहुंचा। इसके बाद कोर्ट ने दो दरोगा सहित 8 पुलिस अफसरों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में पसोंडा के रहने वाले मोहसिन ने कहा कि राजेंद्र नगर सेक्टर-2 में रहने वाले एक बिल्डर का बेटा निखिल कु़मार उनके भाई से रंजिश रखता था। इसके चलते 13 अगस्त को थाना साहिबाबाद में निखिल कुमार ने उसके भाई संजीद पर रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि इसके बाद 21 अगस्त को निखिल ने उसके यहां काम करने वाली मेड की ओर से संजीद के विरू़द्ध मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया था।

संजीद 4 सितंबर को अपने साथी निसार के साथ गाजियाबाद की अदालत में आत्म समर्पण करने जा रहा था। इस दौरान तत्कालीन शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह, नए तुलसी निकेतन चौकी इंचार्ज सलाउद्दीन और सिपाही सौरभ सोलंकी ने दोनों को किडनैंप लिया था।

इल्जाम है कि उन्‍होंने सिपाही ललित कुमार, शमशाद, संजीव, निखिल कुमार और संजय के साथ मिलकर कोयल एनक्लेव ऑक्सी होम के पास फर्जी मुठभेड़ दिखाई। इसमें संजीद के पैर में गोली मारी गई थी। मोहसिन का आरोप है कि इन पुलिस अफसरों ने वाहवाही लूटने और प्रमोशन के लालच में फर्जी एनकाउंटर किया था। उन्‍होंने इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को भी दी थी, लेकिन इसको गंभीरता से नहीं लिया गया। फिर उन्होंने गाजियाबाद कोर्ट में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरू़द्ध मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी।

पढ़िए- ईरान ने चली अब तक की सबसे बड़ी चाल, जान बचाकर भागे अमेरिका के सैनिक?

इस मामले में साहिबाबाद के सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि अदालत के आदेश पर दो दरोगा सहित 8 पुलिसकर्मियों के विरू़द्ध मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related News