ईरान ने चली अब तक की सबसे बड़ी चाल, जान बचाकर भागे अमेरिका के सैनिक?

img

नई दिल्ली॥ इन दिनों ईरान और अमेरिका के बीच काफी तनाव नजर आ रहा है। तो वहीं ईरान ने एक ऐसा तोड़ निकाला है कि जिससे अमेरिका पर उसकी चाल उल्टी पड़ गई। हाल ये हुआ कि अमेरिका के सैनिक ईराक से अपने देश वापस लौटने की तैयारी करने लगे थे, फिर कुछ ऐसा हुआ कि इरान की दुबारा से मुश्किलें बढ़ गईं।

ईरान-अमेरिका अभी भी एक दू़सरे पर हथियार ताने हुए खड़े है, जिसके बाद से ही पूरे विश्वभर में इस मामले को लेकर चिंता बनी हुई है। वहीँ अब कुछ ऐसी खबर आने लगी है जिसके वजह से लोगों ये जानकर हैरानी होने लगी है। आपको बता दें कि सुलेमानी की मौत के बाद ईरान-इराक और अमेरिका के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि आर्मी के वापस भेजे जाने पर भी चर्चा चल रही है।

आपको बता दें किइस चर्चा का खबरों में आने के बाद लोगों ने अमेरिका के इस कदम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बता दें इसी बीच अमेरिका के रक्षा सचिव मार्क एस्पेर ने अमेरिकी सैनिकों के इराक छोड़ने की रिपोर्ट को खारिज करते हुए है कि इराक से अमेरिकी आर्मी को वापस भेजने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

ज्ञात है कि रक्षा सचिव एस्पेर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इराक से आर्मी को वापस बुलाने संबधी किसी मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका मध्य पूर्वी क्षेत्र में सैनिकों की नयी तैनाती कर रहा है।

दरअसल, इराक की संसद में विदेशी सैनिकों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र और अन्य स्रोतों को प्रयोग करने के विरू़द्ध और सेनिकों को वापस उनके देश भेजने के लिये प्रस्ताव पारित किया गया था। एस्पेर ने हालांकि अमेरिकी आर्मी के वापस जाने की रिपोर्टस को खारिज कर दिया है।

पढ़िए-जाल में फंस गया अमेरिका, सुलेमानी की मौत पर ईरान को मिला इस शक्तिशाली देश का साथ!

आपको बता दें कि बीते दिनों अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक कर ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। इसके बाद ईरान ने अमेरिका को बदला लेने की धमकी दी थी। हालांकि, अमेरिका ने भी चेतावनी दी थी कि अगर ईरान हमला करता है तो अमेरिका जोरदार पलटवार करेगा।

Related News