सुशांत मामले में सीबीआई की लगातार 15वें दिन छानबीन जारी, उठाया ये बड़ा कदम

img

मुंबई, 04 सितंबर । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) लगातार 15वें दिन पूरी मुस्तैदी के साथ पूछताछ कर रही है। इस मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने डॉ. हरीश शेट्टी से पूछताछ की। गुरुवार को इसी मामले में सीबीआई ने डॉ. सुजैन वाकर से पूछताछ की थी। सीबीआई सुशांत का मानसिक इलाज करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ करने वाली है।

Sushant Singh Rajput

सूत्रों के अनुसार सीबीआई सुशांत मामले में आर्थिक लेन-देन, रिया-सुशांत संबंध और ड्रग कनेक्शन एंगल से छानबीन कर रही है। सीबीआई सुशांत मामले में कार्नरस्टोन स्पोर्टस एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के कर्मचारियों से भी लगातार तीन दिन से पूछताछ कर रही है। इस कंपनी के संचालक अर्जुन सचदेव और कर्मचारी बंटी सचदेव से लगातार दो दिन सुशांत के आर्थिक लेन-देन के मामले में पूछताछ की गई थी।

आज फिर सीबीआई बंटी सचदेव से लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है। इस कंपनी में ही सहायक टेलेंट मैनेजर के रूप में काम करने वाली दिशा सालियान की मौत मालाड में संदिग्ध परिस्थितियों में 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। सालियान ने सुशांत की प्रोफाइल में बेहतर तरीके से बदलाव किया था। इसलिए सुशांत सालियान के काम से खुश थे।

बता दें कि 8 जून को दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी दुखी हुए थे। इस तरह की जानकारी पूछताछ के दौरान उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज ने सीबीआई को दी है।  सीबीआई इस मामले में रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, मां संध्या से पूछताछ कर चुकी है।

Related News