भारत में क्रिकेट विश्वकप के मुकाबले शुरू हो गए हैं. इस बीच कुछ शरारती तत्व देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे लिखे गए. हालांकि पुलिस ये नारे लिखने वाले आरोपी को नहीं पकड़ पाई, मगर पुलिस की कार्रवाई से ऐसी सोच भी सामने आ गई है.
दरअसल, भदरोआ में आबकारी विभाग और डमटाल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी की तलाशी के दौरान पठानकोट निवासी राहुल, दीपक मल्होत्रा और अभिनंदन के पास से एक पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल और 187.70 ग्राम अफीम भी बरामद हुई। हिमाचल पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर उनके विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है. एनडीपीएस एक्ट समेत आर्म्स एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इसके अलावा धर्मशाला स्थित जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले अपराधियों का तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है. बेशक पुलिस ने इसकी जांच के लिए विशेष जांच इकाई (एसआईटी) का गठन किया है, मगर घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
--Advertisement--