img

होटल, स्पा सेंटर एवं रिजॉर्ट में नौकरी करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को चेकिंग अभियान चलाए जाने के दिशा निर्देश दिए गए। इसी सिलसिले में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में, दीपा भट्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टाउन फेस तीन डहरिया में दिनांक 9 की रात में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम द्वारा दबिश की गई।

उक्त स्थान से चार महिला पीड़ित जिसमें एक महिला नेपाल और बाकी तीन महिलाएं बरामद हुई और एक महिला पुरुष ग्राहक के साथ बुरी हालत में मिली। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताए गए टाऊन फेस तीन डहरिया में लीला कटियार का घर अभियुक्त पूजा सिंह द्वारा आठ हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से किराए में लिया गया था।

उसी घर से वेश्यालय चलाने वाली महिला पूजा सिंह और अभियुक्त गौरव कुमार को अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में अरेस्ट किया गया है और महिला पीड़ितों को रेस्क्यू कर काउंसलिंग कराने के पश्चात उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मकान मालिक लीला द्वारा किरायेदार का सत्यापन न कराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹5,000 का नगद चालान किया गया है। 

--Advertisement--