सीजफायर खत्म: इस देश ने किया जंग का ऐलान, बोला-‘बिना हथियार उठाये नहीं बनेगी बात’

img

पाकिस्तान। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद एक बार फिर तालिबान ने पाकिस्तान के साथ जंग का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान और तहरीक-ए-तालिबान के बीच बीते कुछ समय से सीजफायर चल रहा था लेकिन अब तालिबान ने कहा है कि वो इस सीजफायर को खत्म कर रहे हैं।

IMRAN KHAN

तालिबान ने अपने लड़ाकों को आदेश दिया हैं कि अब वे सीजफायर ख़त्म करके पाकिस्तान पर हमला शुरू करें। तालिबान ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर आरोप लगाया है कि वो उनके पूर्व में लिए गए फैसलों को सम्मान नहीं दे रही है। तालिबान से गुरुवार को इमरान खान सरकार के साथ पिछले एक महीने से चले आ रहे सीजफायर को खत्म करने की घोषणा की है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इससे पहले टीटीपी और पाकिस्तान के बीच कई दौर की वार्ता हुई थी। तब अफगान तालिबान, पाकिस्तान और टीटीपी के बीच मध्यस्थता कराने को राजी हुआ था। उस समय अफगान तालिबान दोनों ही ओर से इसमें अपनी अहम् भूमिका निभा रहा था। बीते 25 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान सरकार और टीटीपी 6 बिंदुओं पर समझौते के निकट पहुंचे थे। इसके बाद दोनों तरफ से फेस-टू-फेस बातचीत भी अफगानिस्तान के साउथ-वेस्टर्न खोस्ट प्रक्षेत्र में लगभग दो हफ्ते पहले हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच शांति बनाए रखने को लेकर भी चर्चा हुई थी।

हालांकि, टीटीपी ने पाकिस्तान से सीजफायर रोकने के लिए शरिया कानून लागू करने और आदिवासी इलाकों को उनके पूर्व का स्टेटस देने की शर्त कायम रखी है लेकिन शरिया कानून को लेकर इमरान सरकार से टीटीपी के बीच बात बनती हुई नहीं नजर आ रही है। ऐसे में अब टीटीपी के नेता मुफ्ति नूर वली महसूद ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर खत्म करने की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने अपने लड़ाकुओं को हमला करने के आदेश भी दे दिए हैं।

Related News