किसान क्या चाहता है, इस पर ध्यान दे केंद्र सरकार : मायावती

img

नई दिल्ली 19 सितम्बर यूपी किरण। तमाम विरोधों के बाद भी केंद्र सरकार ने किसान संबंधी बिलों को लोकसभा से पास करवा लिया है।  विपक्ष और कई साथी दल इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस बिल का कड़ा विरोध जताया है।

मायावती ने कहा कि किसान क्या चाहता है, पहले केंद्र सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।वहीं बसपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किए बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं, उससे बी.एस.पी. कतई भी सहमत नहीं है। पूरे देश का किसान क्या चाहता है?  इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

Related News