img

संवाददाता - रामबाबू विश्वकर्मा
बांदा / बरछा डडिया। मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अंतर्गत बरछा डडिया का है जहा पर प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे से राजीव सिंह को निर्माण प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वही विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरोज को बनाया गया है।

विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा सरोज ने निर्माण प्रभारी के खिलाफ फतेहगंज थाने में तहरीर दी है कि राजीव सिंह ने बिना मेरे हस्ताक्षर के smc खाते से लगभग 639288 फर्जी तरीके से निर्माण कार्य का रुपए निकाल लिया है।

प्रकरण को लेकर राजीव सिंह का कहना है कि अध्यक्षा मेरे ऊपर झूठा और बेबुनियादी आरोप लगा रही है

आरोपी राजीव सिंह ने बताया कि मै विद्यालय निर्माण संबंधी धन निकासी वाले चेक शिवकुमार त्रिपाठी जो विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव है उन्हे अध्यक्षा जी के हस्ताक्षर करवाने हेतु दिया था उन्होंने हस्ताक्षर करवाकर निर्माणाधीन भवन के प्रांगण में आकर मुझे चेक गांव की निवासी श्रीमती चंदनिया, विनोद पांडेय व राजमिस्त्री बच्चीलाल के सामने देकर चले गए थे, अब हमको यह पता नहीं है की चेक में हस्ताक्षर शिवकुमार त्रिपाठी सचिव के हैं या अध्यक्षा श्रीमती सरोज ने किया है। सारे चेक विद्यालय निर्माण संबंधी सामग्री शुल्क करने वाली फर्मों में गया है। निर्माण प्रभारी के नाम एक भी पैसा नहीं गया। 

आरोपी राजीव सिंह का कहना है शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा मेरे ऊपर अध्यक्ष को कमीशन देने हेतु दबाव बनाया जा रहा है कमीशन ना देने पर मेरे खिलाफ फतेहगंज थाने में फर्जी FIR दर्ज कराने हेतु तहरीर दिया है और मेरे खिलाफ विभिन्न समाचार पत्रों में खबर भी छपवाई है।

निर्माण प्रभारी का कहना है इसके पहले अध्यक्ष जी ने सरकारी जमीन बेचने सहित कई झूठे आरोप लगा चुकी हैं। अध्यक्ष के द्वारा किए गए बर्ताव को अपने विभाग को सूचित किया है।

राजीव सिंह निर्माण प्रभारी का कहना है जो मेरे खिलाफ अखबारों में खबर छपाई है इसका मैं खंडन करता हूं यह मेरे ऊपर बे बुनियादी और झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
मौके पर पाया गया की अध्यक्षा  ने जो 639288 रुपए निकालने का आरोप लगाया है, बैंक पास बुक एवम फर्मों में ऐसी कोई धनराशि ही नही निकाली गई जिससे साबित हो धांधली की गई हो। निर्माण प्रभारी का कहना है कि उसके ऊपर झूठा व बेबुनियादी आरोप लगाया जा रहा है।


 

--Advertisement--