चूहों से भी वायरस फैलने की संभावना, नियंत्रित करने क‌ी दिशा में करें सार्थक पहल : जिला कृषि रक्षा अधिकारी

img

महराजगंज 08 अक्टूबर, यूपी किरण। चूहों से भी जेई व एईएस के फैलने की संभावना रहती है। ऐेसें में उन्हें नियंत्रित करना कृषि रक्षा विभाग के जिम्मेदारों का दायित्व है। विभाग के जिम्मेदार चूहों को नियंत्रित करने क‌ी दिशा में सार्थक पहल करें, जिससे उन पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके।

ये बातें जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कर्मियों के साथ बैठक करते हुए कही।

 

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, सहायक विकास अधिकारी कृ‌षि रक्षा व तकनीकी सहायक संबंधित ब्लॉक क्षेत्रों में चूहों को नियंत्रित करने के लिए बताई गई विधियों का प्रयोग करें तथा इस प्रकार के रोगों के फैलने की संभावना पर अंकुश लगाएं। इस दौरान राघव प्रसाद, सुबाष सिंह, दिलीप समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

Related News