Chandauli: गांव में घुसा 8 फुट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

img

चंदौली। चंदौली (Chandauli) में इन दिनों जहां भारी बरसात की वजह से कई नदियां उफान पर है। वहीं कई बार नदियों से निकल कर मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर गांव ने प्रवेश कर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिखा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में। गांव में मगरमच्छ घुसने से वहां दहशत फ़ैल गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू करके उसे पकड़ा और ले जाकर चंद्र प्रभा बांध में छोड़ दिया।

crocodile- Chandauli

जानकरी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में स्थित चकिया नौगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यह इलाका प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पड़ा है। यहां लतीफशाह बांध, राजदरी देवदरी जैसे जलप्रपात और अधिक क्षेत्रों में वन की छटा बिखरतीहै। गुरुवार सुबह लतीफशाह बांध से 8 फुट का मगरमच्छ निकलकर लतीफशाह कस्बे में जा घुसा। मगरमच्छ को देखकर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आवासीय इलाके में मगरमच्छ आने की सूचना वन विभाग को दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लतीफशाह कस्बे में वनकर्मियों (Chandauli) को 8 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।  दरअसल, अलसुबह लतीफशाह बांध से निकलकर यह मगरमच्छ कस्बे में पहुंच गया जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल का प्रयोग करते हुए काफी देर बाद मगरमच्छ को काबू में करते हुए पकड़ा। उसको रेस्क्यू वैन में लादकर चंद्र प्रभा बांध में छोड़ दिया।

बता दें कि वनकर्मियों द्वारा जब तक मगरमच्छ को पकड़ नहीं लिया गया तब तक लोगों की में दहशत बनी हुई थी। घंटों मशक्कत के बाद जब मगरमच्छ को पकड़ लिया गया तब कहीं लोगों की जान में जान आई। इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी का कहना है कि फोन द्वारा सूचना मिली कि लतीफशाह कस्बे में मगरमच्छ घुस आया है। सूचना मिलते ही वन विभाग (Chandauli) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया, बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को पकड़ा गया उसके बाद उसे लतीफशाह बांध में छोड़ दिया गया।

India Meteorological Department की भविष्यवाणी कई राज्यों में भारी बारिश की जताई संभावना

Related News