img

क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम चार सौ चवालीस रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी और इंग्लैंड के ही मैदान पर पांच सौ एक रन का विशाल टारगेट चेंज हो गया।

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में ये कारनामा देखने को मिला जहां सरे क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पांच सौ एक रन का लक्ष्य बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया।

सरे ने क्या रिकॉर्ड केंट क्रिकेट टीम के विरूद्ध बनाया काउंटी क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है।

इससे पहले उन्नीस सौ पच्चीस में मिडल सिक्स ने नॉटिंघमशायर के विरूद्ध पाँच सौ दो रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज़ किया था।

काउंटी क्रिकेट में अट्ठावन सालों के बाद अब सरे ने भी इस लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। क्रिकेट के गलियारों में फिलहाल सरे क्रिकेट टीम के नाम का ही डंका बज रहा है। 146 ओवर में ये टारगेट चेज किया गया।

 

--Advertisement--