मुँह में होने वाली कई बीमारियों से बचाता है, च्यूइंग गम, तो आइये जाने हैरान कर देने वाले फायदे…

img

नयी दिल्ली, एक्सरसाइज करना हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है. लोग तरह तरह की एक्सरसाइज करते है. इसे करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बता दें की कुछ लोग मुँह का एक्सरसाइज करने के लिए च्यूइंग गम कहते है और यही बहोत सी लोगों की आदत बन जाती है. च्यूइंग गम खाने की आदत आपको सेहतमंद भी बना सकती है। ये आपका वजन भी कम करती है. च्यूइंग गम केवल एक माउथ फ्रेशनर नहीं है, बल्कि इसको चबाने से सेहत को कई तरह के फायदे भी होते हैं।

एक अध्ययन के मुताबिक, च्यूइंग गम खाने से स्वास्थ्य पर कई तरह के सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। इसको खाने से मोटापा कम होता है और दांतों की कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। च्यूइंग गम वजन कम करने में मदद करती है। इसे खाने से आपकी भूख शांत रहती है और आप कम कैलोरी को लेते हैं। आप दिन में कम से कम एक बार च्यूइंग गम जरूर खाएं, इसे खाने से मीठा खाने की तीव्र इच्छा कम होती है। कम कैलोरी वाला च्यूइंग गम फैट फ्री होता है, जिससे फैट बर्न होता है

बता दे इसको चबाने से दांत पर लगे पीले दाग भी साफ हो जाते हैं और चमकने लगते हैं। अगर सांस में बदबू आती है, तो च्यूइंग गम चबाने से ठीक हो जायेगी। जब आप च्यूइंग गम चबाते हैं, तो हिप्पोकैम्पस अधिक सक्रिय हो जाता है। हिप्पोकैम्पस मस्तिष्क का वह हिस्सा है, जो यादद्दाश्त में गहरी भूमिका अदा करता है। च्यूइंग गम तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करता है।

Related News