धमतरी।। नागरिकों के वक्त, रुपए और श्रम से राहत देने के मकसद से मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना का संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से यह योजनाएं संचलित है। इन योजनाओं ने अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में लाइन में खड़े होने और गैर जरूरी खर्चों से लोगों को राहत पहुंचाई है।
सरकार द्वारा आम नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत सस्ती दर पर दवा प्राप्त कराने के लिए जिले के विभिन्न जगहों में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स खोले गए हैं। इसका फायदा लोगों को मिल रहा है।
आपको बता दें कि श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना अंतर्गत धमतरी के 6 नगरीय निकायों में सात दुकानें शुरू की जा चुकी हैं। इन दुकानों में 329 जेनेरिक दवाएं, 28 सर्जिकल आइटम आदि उपलब्ध है। ये स्कीम आमजनों को ब्रांडेड जेनेरिक दवाइयां और सर्जिकल आइटम्स की सस्ती दरों पर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इन दुकानों में सरकारी डॉक्टरों को पर्ची पर जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है। राज्य में महंगी दवाएं सस्ती दी जा रही हैं। साथ ही साथ सर्जिकल आइटम पर भी न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
--Advertisement--