
अमित श्रीवास्तव
महराजगंज। सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय पर वर्ल्ड डे फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान सीताराम इंटर कॉलेज व हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने डीएफओ के साथ दक्षिणी चौक रेंज के हरिहरपुर ताल पर दूरबीन से प्रवास कर रहे विदेशी पक्षियों का दीदार किया।
पक्षियों को देखकर बच्चे अभिभूत
तरह- तरह के पक्षियों को देखकर बच्चे अभिभूत हो गए। डीएफओ पुष्प कुमार के० ने बच्चों को एक-एक करके पक्षियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से बच्चो के प्रकृति के पास आने क मौका मिलता है। तथा इनके संरक्षण के संबंध में बच्चो को जागरूक किया जाता है।
इस दौरान मौजूद रहे जिला कमांडेंट एसएसबी, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी, उप जिलाधिकारी सदर साईं तेजा सीलन, उप प्रभागीय वन अधिकारी चंदेश्वर सिंह, रेंज अधिकारी उत्तरी चौक, दक्षिणी चौक एवं अन्य लोग।
--Advertisement--