भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पर चीन का आया बयान, जानिए क्या बोला

img

नयी दिल्ली। भारत में बनी कोरोना वैकसीन पर चीन का बयान आया है। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन चीनी टीकों के मुकाबले कम नहीं है। चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि भारतीय टीके रिसर्च और प्रोडक्शन क्षमता में किसी भी स्तर पर कमतर नहीं हैं।

Chinese President Xi JinpingChinese President Xi Jinping

भारत द्वारा विकसित वैक्सीन की कीमत कम

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने वैक्सीन को निर्यात करने की योजना बना रहा है, जो कि वैश्विक बाजार के लिए अच्छी खबर है। हालांकि भारत ने यह कदम चीनी टीकों के मुकाबले अपनी वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक दखल बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है।

ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि दुनिया में भारत सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है और श्रम कीमतों में कमी और अच्छी सुविधाओं के चलते उनके टीकों की कीमत भी कम है। भारत जेनेरिक दवाओं के मामले में नंबर एक पर है और वह वैक्सीन बनाने में चीन से भी पीछे नहीं है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत लगभग 60 फीसद टीके का उत्पादन करता है और कई देश कोरोना टीके की खुराक भेजे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

Related News