कांग्रेस सांसद धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर 6 दिसंबर से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक लगभग 300 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं, पर यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। कई कमरे और लॉकर अभी खुले भी नहीं है। एक दो नहीं नोट गिनने वाली कुल 40 मशीनें निरंतर बरामद की गई काली कमाई को गिन रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि छापेमारी में मिलने वाला कैश इतिहास बना देगा। आयकर विभाग ने धीरज साहू के ठिकानों और उनसे जुड़ी फर्मों पर रेड मारी है।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ऑपरेशन में काले धन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। सूत्रों का कहना है कि यह किसी एक समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के विरूद्ध कार्रवाई के तहत देश में अब तक की सबसे अधिक नकदी जब्ती है। ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। आयकर विभाग की छापेमारी एक साथ कई ठिकानों पर जारी है।
सूत्रों के अनुसार, बरामद किए जा रहे ज्यादातर कैश 500 रुपए के नोट हैं। लगभग 40 छोटी बड़ी नोट गिनने वाली मशीनें नहीं गिन रही है। यह काम कई बैंक कर्मचारी और एजेंसी के अफसर मिलकर कर रहे हैं। इसके साथ साथ कई गाड़ियां तैनात की गई है, जो जब्त किए गए कैश को बैंक तक पहुंचा रही है।
--Advertisement--