रामपुर से दिल्ली के इमाम को टिकट, आखिर सपा की चाल का क्या है राज!

img

यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर लड़ाई कड़ी हो गई है। रामपुर सीट पर पर्चा भरने को लेकर असमंजस खत्म हो चुका है। सपा से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी ने नामांकन कर दिया है। अब साफ है कि BJP के घनश्याम लोधी की लड़ाई सपा के मोहिबुल्लाह से होगी।

रामपुर को आजम खान का क्षेत्र माना जाता है। आजम खान रामपुर से 10 मर्तबा विधायक रहे और एक बार सांसद। रामपुर से इस बार लोकसभा टिकट किसे दिया जाए यह डिसकस करने दो दिन पहले अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे थे और वहां जेल में बंद आजम खान से मुलाकात की।

दावा किया जा रहा है कि आजम खान ने अखिलेश यादव को खुद रामपुर से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी, मगर बीते कल को मोहिबुल्लाह नदवी को टिकट दे दिया गया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि मोहिबुल्लाह नदवी आखिर हैं कौन और उन्हें टिकट क्यों दिया गया। इमाम मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम हैं और मूल रूप से वो रामपुर के ही रहने वाले हैं।

बता दें कि रामपुर के मुस्लिम धर्म में उनकी अच्छी खासी पहुंच मानी जाती है। वो करीब 15 साल से मस्जिद के इमाम हैं। रामपुर में मुस्लिम वोटर्स भारी संख्या में हैं। उनके आने से सपा मुस्लिम वोटरों को साध पाएगी। रामपुर के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि यहां 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं। ये सीट यूपी की सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाली सीट में से एक है।

Related News