भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की। मोहाली में खेले गए वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हरा दिया। मोहम्मद शमी ने अपने करियर की सबसे यादगार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर ढेर कर दिया।
मगर मोहाली में सीरीज के पहले ही मैच में छोटा सा विवाद हो गया जिसने टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा को नाखुश कर दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और इस दौरान ही रविंद्र जडेजा की एक गेंद को अंपायर ने नोबॉल दे दिया, जिस पर भारतीय गेंदबाज ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
तीसरे ओवर में जडेजा की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने एक कैच छोड़ दिया। फिर ओवर की चौथी गेंद अच्छी थी जिसपर सिर्फ एक रन मिले। मगर तभी मैदान में नोबॉल का सायरन बज गया और उसने जडेजा को हैरान कर दिया। रीप्ले में दिखा कि जडेजा का पैर हवा में था। जडेजा और कप्तान केएल राहुल इस बात पर अंपायर से चर्चा करने लगे कि जब उनके पैर का पिछला हिस्सा क्रीज के बाहर नहीं था और हवा में था तो फिर नोबॉल दे दी गई।
अंपायर ने उन्हें समझाया जिसके बाद अनचाहे मन से ही जडेजा को फैसला स्वीकार करना पड़ा।
--Advertisement--