धमतरी।। श्यामतराई हाईवे में 400 मीटर बायपास सड़क निर्माण शुरू हो गया है। इस सड़क के बनने से आन जाने वालों को टर्निंग के पास गाड़ी मोड़ने में राहत मिलेगी, क्योंकि हाईवे व बायपास डॉयरेक्ट मिल रहा था। इसे देखते हुए डीएम ने 400 मीटर अतिरिक्त बायपास रोड़ निर्माण की अनुमति दी थी।
जानकारी के मुताबिक, संबलपुर से श्यामतराई तक 11 किलोमीटर लंबाई के बायपास सड़क करीब करीब बनकर तैयार है। छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है, मगर हाईटेंशन तार के चलते फिलहाल भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिला है। वहीं श्यामतराई के पास नेशनल हाईवे व बायपास रोड जाकर मिल रहा था।
यहां हाईवे व बायपास रोड सीधे मिलने से वाहनों को मोड़नें में समस्ता होती। सड़क दुर्घटना होने की आशंका था, इसे देखते हुए पूर्व डीएम पीएस एल्मा ने 400 मीटर दूरी तक श्यामतराई हाईवे से चिटौद रोड की ओर आगे बायपास सड़क को बढ़ाने स्वीकृत किया था। अनुमति के बाद नापजोख शुरू हुई और अब यहां बायपास सड़क निर्माण शुरू हो चुका है। तेजी से कार्य चल रहा है। जल्द ही बायपास रोड निर्माण हो जाएगा, क्योंकि मुख्य बायपास रोड बनकर तैयार है। सरकार की ओर हरी झंडी मिलते ही बायपास सड़क शुरू हो जाएगा।
--Advertisement--