
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बेकाबू मंत्रियों और अधिकारीयों पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि लखनऊ कैंट के सीओ को धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया है. आपको बता दें कि सीओ को धमकाने के मामले में सीएम योगी ने मंत्री स्वाति सिंह को 5 कालिदास पर बुलाया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट भी मांगी है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में वह लखनऊ कैंट की सीओ डॉ. बीनू सिंह को धमकाती हुई सुनाई दे रही हैं. वीडियो वायल होने पर सीएम योगी ने स्वाति सिंह को फटकार लगाई, साथ ही मंत्री के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई.
AAP के तंज पर गंभीर का पलटवार, प्रदूषण पर मीटिंग को लेकर दिया ये जवाब
वहीं इस वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह, सीओ पर एक महशूर बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की जांच की वजह से गुस्से में थीं. ऑडियो में स्वाति सिंह मामले की बात आगे तक नहीं जाने और बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाब बना रही है.
--Advertisement--