AAP के तंज पर गंभीर का पलटवार, प्रदूषण पर मीटिंग को लेकर दिया ये जवाब

img

दिल्ली ; देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली फ़िलहाल प्रदूषण की मार झेल रही है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से भी नहीं चूक रहीं हैं. लेकिन इस गंभीर मसले पर पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर को लेकर विवाद चल रहा है. बता दें कि बीजेपी सांसद गंभीर आम आदमी पार्टी समेत दूसरे दलों के निशाने पर आ गए. आलोचनाओं से घिरे पूर्व क्रिकेटर ने आप पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर बयान जारी किया. गंभीर ने लिखा, ”मेरा काम खुद बोलेगा! अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है तो AAP मुझे जी भरकर गाली दीजिए.

दरअसल, दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक हालात में पहुंचने पर शुक्रवार को संसदीय समिति की बैठक रखी गई थी. शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित संसदीय समिति की इस मीटिंग में कई सांसद और तीनों नगर निगमों (MCD) के मुखिया ही नहीं पहुंचे. इसी बीच, भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच में कमेंट्री करने पहुंचे गौतम गंभीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह अपने साथियों वीवीएस लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ इंदौरी पोहे-जलेबी चखते हुए नजर आ रहे थे.

वहीं इस वायरल तस्वीर के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली सांसद और पूर्व खिलाडी गौतम गंभीर पर पार्ट टाइम वाली राजनीति करने का आरोप लगाया था. आप के तरफ से कहा गया था कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी. लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है.

IPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जल्द ही, इतने विदेशी प्लेयर्स रहेंगे बरकार

 

Related News