हाथरस पर एक्शन में सीएम योगी- अब अपराधियों को मिलेगी ऐसी सजा, बनेगी भविष्य के लिए मिसाल

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी में स्त्रियों के विरूद्ध बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार टारगेट पर है। हाल ही में हाथरस, बलरामपुर और भदोही में जिस प्रकार की घटना घटी उसके बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। मुजरिमों को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया है।

cm yogi latest

उन्होंने कहा कि राज्य में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी यूपी सरकार प्रत्येक मां-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। ये हमारा संकल्प है-वचन है।

इस के चलते ये भी सूचना आ रही है कि हाथरस के जिलाधिकारी व एसपी के विरूद्ध कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। जिस प्रकार से हाथरस प्रशासन ने इस पूरे मामले को हैंडल किया है उससे सीएम योगी सख्त नाराज हैं एवं जल्द ही कार्रवाई के आसार हैं।

Related News