सामूहिक Marriage समारोह में 2300 से अधिक जोड़ों को CM योगी ने दिया आशीर्वाद, इतने करोड़ रूपए हुए खर्च

img

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कमला नेहरू नगर मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह (Marriage) समारोह के अवसर पर 2300 से अधिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की योजना के तहत “भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड” द्वारा किया गया था।

Marriage

आपको बता दें कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि इस सामूहिक विवाह (Marriage) कार्यक्रम में श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बेटियों का नामांकन किया गया…विवाह कार्यक्रम में बुलंदशहर की 426, गाजियाबाद की 1,239 और हापुड़ जिले की 641 महिलाओं ने भाग लिया. 2,306 में से 814 महिलाएं मुस्लिम थीं और छह बौद्ध थीं। उन्होंने सगाई समारोह के बाद कल्याण बोर्ड में छह महीने की अवधि के भीतर अपना नाम दर्ज कराया था।

सामूहिक विवाह (Marriage) पर 17.29 करोड़ रुपये खर्च

गौरतलब है कि इस सामूहिक विवाह (Marriage) पर कुल 17.29 करोड़ रुपये खर्च किए गए। प्रत्येक लड़की को उसके और उसके पति की शादी के कपड़े के लिए 10,000 रुपये तक का भुगतान किया गया। डीएम सिंह ने कहा कि कल्याण बोर्ड द्वारा 65,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। भाजपा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री वी के सिंह। समारोह में राज्य मंत्री अतुल गर्ग और सभी विधायक मौजूद थे, डीएम सिंह ने कहा।

Chandra Grahan 2021: 580 साल बाद इस दिन लगेगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें क्या होंगे इसके मायने

बड़ी खबर: कानपुर में टूटी हुई मूर्तियां मिलने के बाद मचा बवाल, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

अब पेट्रोल भरवाने गए तो खड़े खड़े कटेगा 10 हजार रुपए का चालान! सरकार ने लगा किया ये नियम

Aaj Ka Rashifal: 16 नवंबर 2021 दिन मंगलवार, जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपनी राशि

हाथ में इन 2 निशानों का होना माना जाता है बहुत शुभ, जिंदगी में कभी नहीं होती पैसों की कमी

Horoscope: इन राशियों के लिए खतरनाक है आने वाला 7 दिन, बरतें विशेष सतर्कता नहीं तो हो जायेगा बड़ा नुकसान

सवेरे सवेरे फिर से लगने जा रहा टोटल लॉकडाउन? जानें क्या-क्या रहेगी पाबंदी

Related News