बीजपी कार्यलय में मौजूद थे CM योगी, बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, जानें पूरा माजरा

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यालय के सामने आज एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। जिस वक्त ये घटना घटी उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भाजपा कार्यालय में मौजूद थे। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आग लगने से पहले पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गई। अब पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

woman attempted SUICIDE

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम राम प्यारी है और वहह लखनऊ के रानीखेड़ा की ही रहने वाली है। महिला का आरोप है कि पुलिस उसके लड़के को बिना वजह परेशान कर रही है जबकि उसका लड़का निर्दोष है। महिला ने कहा कि गोसाईगंज पुलिस जबरन उसके लड़के को जेल भेज रही है। फिलहाल महिला को इलाज के अस्पताल भेज दिया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उससे फिर से पूछताछ की जाएगी।

बताया जा रहा है कि महिला जब भाजपा कार्यालय के बाहर पहुंची तो वह पहले से ही केरोसिन से तर-बतर थी। उसको देखते ही पुलिस के जवान हरकत में आ गए और उसे पकड़ लिया। इस दौरान महिला लगातार गोसाईगंज पुलिस पर आरोप लगाती रही। महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

कहा जा रहा है कि जब महिला ने बीजेपी दफ्तर के बाहर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय में मौजूद थे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े हुए थे। यहीं से वह विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रदेश के प्रधानों से भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

Related News