img

पंजाब पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लुटेरों की गैंग को काबू करने में सफलता हासिल की है. ये गिरोह जालंधर और लुधियाना में लूट की वारदातों को अंजाम देने में शामिल था। न सिर्फ पंजाब बल्कि दिल्ली और हरियाणा पुलिस को भी इस गैंग की काफी वक्त से तलाश थी.

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली से चल रहा था। ये उत्तर भारतीय प्रदेशों में हाईवों पर लोगों को शिकार बनाता था। इस गैंग के 5 सदस्यों को पटियाला के राजपुरा हाईवे से अरेस्ट किया गया है।

डीजीपी यादव ने कहा कि उसके विरूद्ध राजधानी दिल्ली में धारा 307, 395, 392, 382,379 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत 20 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार बरामद की है. इसके साथ साथ पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उनके पास से सीढ़ी, कटर, स्क्रू और हथौड़े भी बरामद हुए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी न सिर्फ कारों बल्कि घरों में भी घुसकर लूटपाट और बंधक बनाने जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में उनसे सवाल जवाब कर रही है।

--Advertisement--