img

मध्य प्रदेश के खरगोन जनपद में एक सराहनीय घटना सामने आई है, जहां तीसरी और पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले दो मासूम छात्रों ने ईमानदारी दिखाते हुए जमीन पर पड़े हजारों रुपए के नोट पुलिस को सौंप दिए। स्कूल प्रबंधन के माध्यम से 8 हजार 900 रुपये पुलिस के पास जमा कराये गये। दोनों छात्रों की ईमानदारी से एसडीओपी भी अभिभूत हो गए। इस मौके पर पुलिस अफसर ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

घटना जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़वाह पुलिस थाने की सीमा में हुई। सरस्वती शिशु मंदिर में पांचवीं कक्षा के छात्र विशाल और तीसरी कक्षा के छात्र यश को दोपहर में स्कूल के बाहर सड़क पर नोट पड़े मिले। सड़क पर इतने सारे नोट पड़े देखकर दोनों लड़के हैरान रह गए। फिर उन्होंने एक-एक करके सारे नोट एकत्र कर लिए।

हजारों रुपए लेकर बच्चे सीधे क्लास टीचर के पास पहुंचे और बताया कि उन्हें नोट सड़क पर मिले हैं। शिक्षक ने बच्चों को मिले पैसे की जानकारी स्कूल प्रबंधक रामकिशन जायसवाल को दी। जायसवाल ने दोनों छात्रों को बधाई दी और पैसे के साथ थाने भेज दिया। बच्चों ने थाने में जानकारी देते हुए एसडीओपी अर्चना रावत को ये 8900 रुपए की राशि सौंपी। दोनों बच्चों की ईमानदारी से एसडीओपी अर्चना रावत अभिभूत हो गईं और उन्होंने बच्चों को सम्मानित किया।

--Advertisement--