Congress : सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में सड़क उतरे राहुल, लिए गए हिरासत में

img

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) बीते दो दिनों से पूछताछ कर रही है। आज ईडी से उनकी पूछताछ का दूसरा राउंड है। इधर कांग्रेस अध्यक्ष से हो रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आये हैं। पार्टी के सांसदों और कार्यकर्ताओं के साथ ही खुद राहुल गांधी ने भी संसद भवन में लगी गांधी प्रतिमा से विजय चौक मार्च का निकालने का ऐलान किया और वे विजय चौक पर धरना देने बैठ गए।

राहुल के इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई और सड़कों पर लगे जाम हटवाने के लिए धरना दे रहे सांसदों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पुलिस ने राहुल गांधी को भी विजय चौक से जबरन उठा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है किइस बीच राहुल गांधी का कहना है कि अगर मैंने कुछ गलत किया है तो फिर मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। बता दें कि राहुल गांधी के अलावा पुलिस ने सांसद रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मणिक्कम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी और के. सुरेश को भी हिरासत में लिया है।

बता दें कि नेशनल हेराल्‍ड न्‍यूज मामले में सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई अन्य राज्यों में प्रदर्शन कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि प्रदर्शन तक की अनुमति न देना हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, लेकिन इसके खिलाफ कांग्रेस की जंग जारी रहेगी।

उन्होंने कहा हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पहले राउंड की पूछताछ की गई थी। उस वक्त उनसे दो ही घंटे पूछताछ की गई थी। अब कहा जा रहा है कि अगर सोनिया गांधी की तबीयत सही रही तो आज दिन भर ईडी उनसे सवाल कर सकती है। वहीं धरना देने रहे राहुल गांधी ने हिरासत में लिए जाने से पहले कहा, ‘कांग्रेस के सांसद यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने के लिए इकट्ठा हुए हैं लेकिन पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही है। संसद में भी बात नहीं करने दी जा रही है और यहां भी हमें गिरफ्तार किया जा रहा है।’

Related News