हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट, रिकवरी रेट भी बढ़ा

img

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर यूपी किरण। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दर में हर रोज गिरावट आ रही है जबकि रिकवरी रेट नए रिकार्ड को छू रहा है। यही नहीं दोगुने मामलों की अवधि में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जो बढ़कर 36 दिन पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि मृत्युदर भी स्थिर हो गई है।


पिछले 24 घंटों में 1158 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 41 हजार 90 पर पहुंच गया। जबकि 1301 मरीजों के ठीक होने से रिकवरी रेट बढ़कर 91.32 फीसद हो गया। अब तक एक लाख 28 हजार 841 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं और अब महज 10 हजार 677 केस ही एक्टिव बचे हैं।

शनिवार को 20 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 264, फरीदाबाद में 149, हिसार में 112 तथा सबसे कम फतेहाबाद में 8 व जींद में 4 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पलवल में रिकवरी रेट सबसे बेहतर 95.73 तथा उसके बाद गृह मंत्री अनिल विज के जिला कोरोना को हराने में सबसे आगे है। यहां 95.07 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं, जबकि फरीदाबाद में 94.63, सोनीपत में 94.57 तथा पानीपत मे 93.37 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं फतेहाबाद में 3, अंबाला व यमुनानगर में 2-2 तथा फरीदाबाद, गुरुग्राम व हिसार 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

 

 स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2184243 पर पहुंच गया है, जिसमें 2037038 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6115 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.48 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 91.32 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 36 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 86 हजार 163 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1572 (पुरुष 1097 व महिला 475) मौतों से मृत्युदर 1.11 फीसद पर पहुंच गई है।

Related News