img

नई दिल्ली, 12 सितम्बर, यूपी किरण नेपाल में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे राजधानी काठमाण्डू में सब से अधिक संक्रमण फैला है। जहां कोरोना के आंकड़े 9 हजार के पार पहुंच गए हैं। नेपाल के अन्य बड़े प्रभावित जिलों में कैलाली, महोत्तरी, रौतहट, रूपनदेही, धनुषा, सरलाही, दैलेख, बांके, कपिलबस्तु, मोरंग, ललीतपुर,दाती, चितवन व बारा शामिल है। जहां कोरोना संक्रमण के मामले 2 हजार के नजदीक या पार पहुंच गए हैं।

विगत 24 घण्टे में कोरोना के रेकार्ड 1202 नए मामले प्रकाश में आए हैं। तथा 852 लोग ठीक हुए हैं। तथा 14 की जान गई है। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 53,120 हो गई है, जिसमें 37,524 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 336 हो गई है। नेपाल में कोरोना के सक्रिय मामले 15,260 हैं तथा 6,354 लोगों को एकान्तवास में रखा गया है।  बागमती क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित प्रान्त हो गया है, जहां कोरोना के मामले 18 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

प्रदेश संख्या-2 दूसरा सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश बन गया है, जहां संक्रमण के आंकड़े 12 हजार के पार पहुंच गए हैं। प्रदेश-5 के आंकड़े भी 8 हजार पार हो गए हैं। सुदूर पश्चिम क्षेत्र में भी संक्रमित संख्या 7 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं। कोरोना से ठीक होने वाला प्रतिशत बढ़ कर 70.64 तथा मृत्यु दर 0.63 प्रतिशत हो गया है, जो थोड़ी राहत की बात है। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने शनिवार को उपरोक्त आंकड़े को जारी करते हुए कहा कि देश में अब तक कुल 8 लाख 31 हजार 362 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। देश में 21 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के लोग सर्वाधिक संक्रमित हुए हैं।

--Advertisement--