बड़ी खबर: कोरोना के मामलों में दिख रहा ऐसा असर, जानकर आप भी हो जाएंगे शॉक

img

कोरोना महामारी की रफ़्तार अब थमते हुए नज़र आ रही है, जिसके बाद से हर कोई राहत भरी सांस ले सकता है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 19 हजार 740 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 248 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 2 लाख 36 हजार 643 मरीजों का इलाज जारी है.

Corona

वहीँ नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 39 लाख 35 हजार 309 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 4 लाख 50 हजार 375 मरीज जान गंवा चुके हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65,73,092 तक पहुंच गई.

बताते चले कि तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वहीँ महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 59 मरीजों के दम तोड़ने के बाद अब तक राज्य में इस घातक वायरस के कारण 1,39,470 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related News