देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 84 लाख 62 हजार के पार, अब तक 1,25,562 लोगों की मौत

img
  • देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए मामले, 577 लोगों की मौत 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 हजार 357 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 84,62,081 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 577 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,25,562 तक पहुंच गई है।
Corona in the country

देश में 5,16,632 एक्टिव मरीज

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,16,632 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 78,19,887 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.41 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक किए गए टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 06 नवंबर को 11,13,209 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 11,65,42,304 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Related News