देश में कोरोना के 24 घंटे में रिकॉर्ड मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

img

भारत में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार तेजी बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे ज्यादा 5,611 नए मामले दर्ज किए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है.

वहीं कोरोना वायरस के इसके पहले मंगलवार को 5,341 नए केस और रविवार को 5,003 नए मामले दर्ज किये गए थे. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के कुल 106,750 पॉजिटिव केस हैं. जिनमें से 61149 एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) मामले हैं और 3,303 लोगों की जान जा चुकी है.

इसके साथ ही राहत बात यह है कि कोविड-19 से 42298 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 39.62 प्रतिशत है.भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है. बीते चार दिनों में कोरोना के 19,940 मामले बढ़ गए हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि इन चार दिनों में 8 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

वहीं कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 48.9 लाख और मौत का आंकड़ा 3.23 लाख पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से 16.9 लाख लोग ठीक भी हुए हैं.

अगर जाना चाहते हैं दूसरे शहर तो अभी करें ये काम, रास्ते में नहीं होगी परेशानी

Related News