कोरोना: इस राज्य से सामने आए सबसे ज़्यादा केस, पूरे देश में 656 संक्रमित, 16 की हुई मौत

img

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.  . गुरुवार को ये संख्या बढ़कर 654 पहुंच गई है. वहीं अबतक 48 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 16 की मौत हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.

गौरतलब है कि अलग-अलग राज्यों में इसके मरीज पाए जा रहे हैं जिससे संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 42 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोविड-19 से जूझते 4 लोगों की मौत हुई है. अलग-अलग प्रदेशों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके चलते प्रशासन को कड़ी कार्रवाई पर उतरना पड़ा है और लोगों को घर में ज्यादा से ज्यादा रहने के लिए कहा जा रहा है.

आपको बता दें कि कोरोना के चलते गुजरात, महाराष्ट्र और कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस 656 हो गए हैं. देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं, यहां 125 केस सामने आए हैं और 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से भारत में 16 लोगों की मौत हो गई है.

लॉक डाउन के दौरान आ रही दिक्क्तों का सामना करने का अखिलेश यादव ने दिया ये प्रस्ताव, कहा सरकार चाहे तो…

Related News