Corona Vaccine ने बता दिया लापता महिला का पता, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले

img

मंडी। कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया वैक्सीनेशन अभियान अब लापता लोगों की तलाश का भी पता बता रहा है। आप सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है? दरअसल कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ने मंडी जिला मुख्यालय से LGE सदयाणा गांव की 22 वर्षीय नेहा के बारे में पता लगाने में भूमिका निभाई।

बताया जा रहा है कि नेहा पारिवारिक कारणों ने परेशान होकर घर छोड़कर कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब नेहा नहीं मिली तो उसके पति मोनू ठाकुर ने 14 जुलाई 2022 को सदर थाना में नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने नेहा को हर जगह तलाशा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। करीब डेढ़ महीने से मोनू का पूरा परिवार नेहा के लिए परेशान था और दो मासूम बच्चे भी अपनी मां की राह ताक रहे थे।इस बीच गुरुवार सितंबर 2022 को मोनू के मोबाइल पर कोरोना वैक्सीनेशन का एक मैसेज आया।(Corona Vaccine)

इस मैसेज में लापता नेहा द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की जानकारी दी गई थी। मैसेज के मुताबिक नेहा ने यह वैक्सीन शिमला के टूटीकंडी स्थित हेल्थ सेंटर में लगी थी। मोनू इस मैसेज को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और एसपी मंडी के निर्देश पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरुषोतम धीमान ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित करके शिमला भेजी। जहां नेहा एक ढाबे पर काम करती हुई मिली। इसके बाद पुलिस नेहा को अपने साथ वापस मंडी ले आई और उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।(Corona Vaccine)

BJP के गढ़ में सेंध मारी करने की कोश्शि में जुटी आप, दे रही ऐसे लुभावने वादे

Udaipur: दलित छात्राओं के परोसी दाल, तो कुक से फेंकवा दिया सारा खाना, अरेस्ट, जानें क्या कहा प्रिंसिपल ने

Related News