BJP के गढ़ में सेंध मारी करने की कोश्शि में जुटी आप, दे रही ऐसे लुभावने वादे

img

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रदेश की यात्राएं कर रहे हैं और वहां की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जमकर आड़े हाथो लिया और पार्टी के पन्ना प्रमुखों से ‘आप’ होने की अपील की।

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी अपील में कहा, ‘हमें भाजपा (BJP)  के नेता नहीं चाहिए। हमें भाजपा के पन्ना प्रमुख और कार्यकर्ता चाहिए, ये बड़ी संख्या में हमारे से साथ जुड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप सभी लोग बीजेपी में रहो, काम हमारे लिए करो। उन्होंने कहा कि कई लोगों को भाजपा पेमेंट करती है, पेमेंट भी वहीं से लो, हमारे पास पैसे नहीं है, लेकिन काम आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए करो।’ इस दौरान उन्होंने गुजरात की जनता को मुफ्त बिजली, इलाज और शिक्षा का वादा भी दोहराया।

दिल्ली के मुखियां ने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि भुज में भाजपा की सभा में जितनी बसें गई थीं, उन बस ड्राइवरों और कन्डक्टर्स ने वापस आते समय लोगों को परिवर्तन लाने के लिए कहा है। आप लोग 3 महीने तक यही करते रहें। मैं एहसान फ़रामोश नहीं हूं। हमारी सरकार बनते ही एक महीने में आप की सभी मांगें पूरी करूंगा।’ (BJP)

आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने आप पदाधिकारी मनोज सोराठिया पर हुए हमले को लेकर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह गुजरात के या फिर देश के हिंदू संस्कार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है, इसलिए ये अन्य पार्टी के नेताओं पर हमले हो रहे हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। ये लोग गुजरात की जनता पर बड़े स्तर पर हमला करवाने वाले हैं लेकिन हमें संयम रखना है, जिस दिन चुनाव होगा, हमें बटन दबाकर गुस्सा जाहिर करना है।’ (BJP)

Up SCR: दिल्ली NCR की तर्ज पर यूपी में बनेगा SCR, 7 जिले किये जायेंगे शामिल, ज्यादा जनसंख्या देखते हुए योगी सरकार का फैसला

Aaj Ka Rashifal : आज का दिन मिथुन, कन्या और सिंह वालों के लिए वरदान समान रहेगा

Related News