उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रोजाना आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस वक्त जंगलों में तेजी से फैल रही आग बड़ी समस्या बन चुकी है. इसी बीच जंगल में आग लगाने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. इस वीडियो में कुछ नौजवान कहते हैं- 'हमारा काम आग लगाना है और आग पर चलना है.' जब ये रील वायरल हुई तो मामला पुलिस संज्ञान में आया। पुलिस ने खोजबीन के बाद तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
जंगल में आग लगाने का वीडियो सामने आया तो इंस्टा पर हर कोई युवकों को लताड़ लगाने लगा. पुलिस का कहना है कि ये रील्स बनाने वाले लोगों को पकड़ लिया गया है।
चमोली पुलिस ने इंस्टा पर जंगल में आग को बढ़ावा देने के मकसद से बनाए गए वीडियो का संज्ञान लिया और तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो की तफ्तीश की तो पता चला कि ये आग की वीडियो पांडवाखाल, गैरसैंण चमोली की है।
सवाल जवाब में आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए उन्होंने ये रील्स अपलोड की थी। युवा वीडियो में कह रहे हैं कि हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना. एसएसपी ने जनता से जंगलों को आग से बचाने की दरखास्त की है।
--Advertisement--