इस महीने से बच्चों को भी दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, जानें-क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

img

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों में भय बना हुआ है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों को सबसे अधिक प्रभावित करेगी। इन्हीं आंशकाओं के बीच एक राहत भरी खबर मिली है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि अगस्त महीने में ही भारत में बच्चों के लिए कोरोना रोधी टीका आ सकता है।

covid vaccin

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बताया है कि अभी तक देश में 18 साल या उससे ऊपर की आयु ववालों को ही कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है लेकिन अब जल्द ही बच्चों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जायेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में बताया कि सरकार संभवतः अगले महीने से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर देगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और फिर से स्कूल खोलने के लिए बच्चों का टीकाकरण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश में सितंबर महीने तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने की पूरी संभावना है।

बता दें कि एम्स चीफ रणदीप गुलेरिया ने भी बीते दिनों कहा था कि देश में सितंबर महा तक बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। एम्स चीफ ने बताया था कि जाइडस कैडिला ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर किया जा रहा ट्रायल पूरा कर लिया है और उसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है। इधर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। वहीं, फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है।

Related News