
नई दिल्ली॥ ग्लोबल संकट कोविड-19 लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये वायरस अब लोगों को मानसिक रूप से बीमार भी बना रही है। इसके रोगियों में अब मतिभ्रम के लक्षणों के साथ ही अजीबों-गरीबों आवाजें सुनाई देने लक्षण सामने आ रहे हैं।
ये दावा ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने किया। शोधकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 से जूझ रहे 4 फीसदी मरीजों में ऐसी स्थिति बन रही है। उन्हें आवाजें सुनाई दे रही हैं जो उन्हें भ्रमित कर रही हैं। पूरे विश्व के 14 रिसर्चों का विश्लेषण करने के बाद यह बात सामने आई है। नए कोविड-19 के अलावा मर्स, सार्स और स्वाइन फ्लू के रोगियों में भी कुछ मामले ऐसे देखे गए थे।
आपको बता दें कि साइकोसिस मन की एक असामान्य दशा है जिसमें मन यह तय नहीं कर पाता कि क्या वास्तविक है और क्या आभासी। इसके कुछ लक्षण ये हो सकते हैं- झूठा यकीन (फाल्स बिलीफ/ भ्रमासक्ति), और ऐसी आवाजें सुनाई देना या ऐसी चीजें दिखाई देना जो आम लोगों को नहीं सुनाई व दिखाई देतीं। इस दशा को मनस्ताप या मनोविक्षिप्ति भी कहते हैं।
पढ़िए-कोरोना का टीका जल्द, दोस्त के लिए अमेरिका ने दिखाया ‘बड़ा दिल’
--Advertisement--