
google map showed wrong route accident: मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब नैनिताल की सैर कर लौट रहे चार दोस्तों की कार को सीमेंट की पाइपों से लदे एक ट्रक ने कुचल दिया।
दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर देर रात हुआ यह भीषण हादसा दो युवतियों की जिंदगी निगल गया। तो वहीं दो युवक गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। कार का ताला जाम होने की वजह से चारों लंबे वक्त तक तड़पते रहे और जब तक मदद पहुंची, दो सांसें थम चुकी थीं।
पुलिस के मुताबिक, मूढापांडे थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ। नैनिताल से हरियाणा के रोहतक लौट रहे चार दोस्त—सिमरन (18), शिवानी (25), राहुल और संजू अपनी वरना कार में सवार थे। दिल्ली जाने के लिए हाइवे पर साइड बदलते वक्त उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जोरदार टक्कर ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना में सिमरन और शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और संजू को पुलिस ने फौरन अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े किए हैं। शुरू की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि कार चालक गूगल मैप का इस्तेमाल कर दिल्ली का रास्ता तलाश रहा था। मुरादाबाद बाइपास की ओर मुड़ते वक्त गूगल मैप ने शॉर्टकट दिखाया, जिसके चक्कर में कार रॉन्ग साइड पर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का लॉक जाम हो गया और चारों दोस्त अंदर फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मदद के लिए चीखें सुनाई दीं, मगर कार का दरवाजा खोलने में देरी ने दो जिंदगियां छीन लीं।
--Advertisement--