नई दिल्ली। देश में कोरोना के (Covid 19 Cases in India) नए मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कुल 19 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. बता दें कि कल यानी सोमवार को कोरोना के 16,135 मामले सामने आए.

वहीं, मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 12,456 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस अब एक लाख 14 हजार 475 हो गए हैं। रोजाना पॉजिटिविटी रेट अब 2.90 फीसदी है।
अब तक 1.25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 4 करोड़ 35 लाख 31 हजार 650 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा महामारी के 4 करोड़ 28 लाख 91 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 5 लाख 25 हजार 242 लोगों की मौत हो चुकी है.
_268561407_100x75.png)
_688339921_100x75.png)
_196755484_100x75.png)
_359310910_100x75.png)
_1916325804_100x75.png)