Coronavirus Vaccine: बुजुर्ग ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका, बताया इस बड़ी बीमारी में मिला फायदा

img

मधेपुर। देश के कई राज्यों के साथ ही बिहार में भी कोविड वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccine) को लेकर सरकारी लापरवाहियां सामने आती रही हैं। देश की कई नामी गिरामी हस्तियों का भी कागजों ही कई जिलों में वैक्सीनेशन हो गया है।

Covid Vaccine

कटघरे में स्वास्थ्य व्यवस्था

वहीं अब ऐसा मामला सामने आया है जिसने बिहार की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य के मधेपुरा जिले के एक बुजुर्ग ने एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 11 बार वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccine) कराया है। यह दावा खुद बुजुर्ग ने किया है।

12वीं बार नहीं हुए सफल

बुजुर्ग ने बताया कि 12वीं बार भी वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccine) करने जा रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बुजुर्ग ने बार-बार टीका लगवाने कोई वजह बताते हुए उसके फायदे भी बताये। मिली जानकारी के मुताबिक़ मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के औराय गांव निवासी 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल पिछले 10 महीने में अलग-अलग स्थानों से 11 बार कोरोना कि वैक्सीन ले चुके हैं।

कम हुआ घुटनों का दर्द

खुद बुजुर्ग ने बताया कि टीका लगवाने के बाद उनके घुटनों का दर्द कम हो गया है। उन्होंने बताया कि टीका लेने की तारीखें भी बकायदा एक कागज पर नोट की हुई हैं। बुजुर्ग के मुताबिक उन्होंने टीका का 12वां डोज लेने का भी प्रयास किया लेकिन वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) खत्म हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ही आधार कार्ड और एक ही मोबाइल फोन पर ये टीके लगवाएं हैं।

सीएस ने मांगी रिपोर्ट (Coronavirus Vaccine)

उन्होंने कहा जब सरकार कोई निगरानी नहीं कर रही है तो मैं भी इसके फायदा उठा रहा हूं। मामले के सामने आते ही इसके जांच का आदेश दे दिए गए हैं । सीएस अमरेंद्र प्रताप शाही ने चौसा और पुरैनी के प्रभारियों से मामले कि रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर यह सच है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Coronavirus Vaccine)

कब और कहां लगवाई वैक्सीन?

13 फरवरी को पहली बार पुरैनी PHC में टीका लगवाया।
दूसरी डोज 13 मार्च को पुरैनी PHC में लिया।
तीसरी डोज 19 मई को औराय उप स्वास्थ्य केंद्र में जाकर लगवाई।
चौथी डोज 16 जून को भूपेंद्र भगत के कोटा पर लगे कैंप में लगवाई ।
पांचवां डोज 24 जुलाई को पुरैनी बड़ी हाट स्कूल पर लगे कैंप में लगवाई ।
छठवां डोज 31 अगस्त को नाथबाबा स्थान कैंप में लिया ।  (Coronavirus Vaccine)
सातवां डोज 11 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल में लिया।
आठवीं बार 22 सितंबर को बड़ी हाट स्कूल पहुंचा और यहां भी टीकाकरण करवाया लिया।
नौवीं बार 24 सितंबर को स्वास्थ्य उप केंद्र कलासन में वैक्सीनेशन करवाया।
10वीं बार खगड़िया जिले के परबत्ता में वैक्सीन लगवाई ।
11वीं बार भागलपुर के कहलगांव पहुंचा और यहां वैक्सीन लगवाई । (Coronavirus Vaccine)

महिला को 4 बार लग चुका है कोरोना टीका, एयरपोर्ट पर COVID-19 की ऐसी रिपोर्ट

Related News