Night Curfew और पाबंदियों में बीच बेकाबू हुआ COVID-19, देश भर में एक दिन में आये 6 हजार से अधिक केस

img

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका से निकला कोरोना वायरस का नया वैरियंट ओमीक्रॉन अब भारत में भी कहर मचाने लगा है। देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन वैरियंट के कुल 653 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 186 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही देश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,358 मामले सामने आये जबकि 293 लोगों की मौत हुई है।

COVID 19

बता दें कि ओमिक्रोन के सबसे अधिक 167 केस महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले दर्ज किये गए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज हाई लेवल की बैठक करेंगे।

यह बैठक दोपहर 12:00 बजे दिल्ली के सचिवालय में होगी। मीटिंग में कोरोना को लेकर प्रतिबंधों को सख्त करने पर पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। इसके अलावा ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू करने पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Related News